छापेमारी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश, 12 आरोपी गिरफ्तार

0

 

धमतरी पुलिस ने फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर छापेमारी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश, 12 आरोपी गिरफ्तार



उत्तम साहू 

धमतरी, 16 दिसंबर 2025 एसपी धमतरी श्री सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर संगठित एवं गंभीर अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत धमतरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रत्नाबांधा रोड स्थित एक डॉक्टर के घर फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर छापेमारी करने वाले अंतर्राज्यीय संगठित गिरोह का पुलिस ने खुलासा करते हुए 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

फर्जी छापेमारी की वारदात का खुलासा
मामले का खुलासा तब हुआ जब प्रार्थी दिलीप राठौर (67 वर्ष), निवासी रत्नाबांधा धमतरी ने थाना सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार 17 नवंबर 2025 को 6–7 लोग स्वयं को इनकम टैक्स विभाग का अधिकारी बताकर बिना पहचान पत्र और बिना वैध वारंट उनके घर में जबरन घुस आए। आरोपियों ने करीब ढाई घंटे तक घर के सभी कमरों, अलमारियों और लॉकर की तलाशी ली तथा परिवार को घर से बाहर निकलने नहीं दिया। कुछ भी हाथ न लगने पर आरोपी दो कारों में बैठकर फरार हो गए।

इस रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 327/25 धारा 204, 319(2), 331(3), 61(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

सायबर तकनीक और सतत पतासाजी से गिरफ्तारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी धमतरी के निर्देशन में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। सायबर सेल की सहायता से तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण कर आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की गई। पुलिस टीमों ने नागपुर (महाराष्ट्र), रायपुर, दुर्ग, बालोद एवं दल्लीराजहरा सहित विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर सभी 12 आरोपियों को हिरासत में लिया और धमतरी लाया।

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्हें सूचना मिली थी कि प्रार्थी के घर में करीब 200 करोड़ रुपये रखे हैं। इसी लालच में उन्होंने सुनियोजित षड्यंत्र रचकर फर्जी इनकम टैक्स टीम बनाकर वारदात को अंजाम दिया। प्रार्थी द्वारा आरोपियों की विधिवत पहचान भी की गई।

वाहन, मोबाइल और अन्य सामान जब्त
आरोपियों के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन (टाटा सफारी, स्विफ्ट डिजायर सहित अन्य कारें), आपसी संपर्क में प्रयुक्त मोबाइल फोन तथा नकदी रखने के लिए उपयोग की गई जूट की बोरी को विधिवत जप्त किया गया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

कुछ आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी दीपक मोहन वर्डे एवं अमन उत्तम मेश्राम के विरुद्ध पूर्व से गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट एवं हत्या जैसे अपराध शामिल हैं।

धमतरी पुलिस की अपील
धमतरी पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी सरकारी विभाग के अधिकारी द्वारा की जाने वाली कार्रवाई के दौरान उनकी पहचान पत्र और वैध आदेश/वारंट की अनिवार्य रूप से जांच करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें।

यह कार्रवाई धमतरी पुलिस की सतर्कता और सख्त अपराध नियंत्रण नीति का स्पष्ट उदाहरण है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !