नगरी..गाताबाहरा में जंगली जानवर के हमले से मासूम की मौत, गांव में दहशत
नगरी/ उदंती-सीता नदी टाइगर रिजर्व के अंतर्गत रिसगांव परिक्षेत्र के ग्राम गाताबाहरा में मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। जंगली जानवर के हमले में एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में शोक और दहशत का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बच्चा गांव के आसपास खेल रहा था, तभी अचानक जंगली जानवर ने उस पर हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने तलाश शुरू की, जिसके बाद बच्चे का शव जंगल क्षेत्र से बरामद किया गया। शव पर जंगली जानवर के हमले के स्पष्ट निशान पाए गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण कर घटना की जांच शुरू कर दी है। वन विभाग द्वारा आसपास के जंगल में गश्त बढ़ा दी गई है और संभावित जंगली जानवर की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों को सतर्क रहने और बच्चों को अकेले बाहर न भेजने की अपील की गई है।
फिलहाल वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और जांच व आगे की कार्रवाई जारी है।

