धमतरी में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : 2.4 ग्राम हेरोइन सहित दो आरोपी गिरफ्तार,भेजे गए जेल
उत्तम साहू
धमतरी। दिनांक 1 दिसंबर 2025 जिले में नशा उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। एसपी धमतरी के निर्देश पर सिटी कोतवाली पुलिस ने सुन्दरगंज वार्ड स्थित डागा धर्मशाला के पास हेरोइन (चिट्टा) की अवैध बिक्री करते दो युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने मोहम्मद शाहिर खत्री (21 वर्ष) और मंदीप सिंह (32 वर्ष) को दबोचते हुए उनके पास से कुल 2.4 ग्राम हेरोइन, जिसकी कीमत लगभग 48,000 रुपये, बरामद की। इसके साथ ही सिल्वर फॉयल, नगदी 30 रुपये, एक लाइटर और दो मोबाइल फोन भी जप्त किए गए। जब्त सामग्री की कुल कीमत 68,030 रुपये आंकी गई है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 315/25, धारा 21 (ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई तीन दिन पूर्व हुई एक अन्य मादक पदार्थ मामले से मिले सुरागों के आधार पर की गई है। पहले की कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी नरेन्द्र उर्फ निखिल निर्मलकर और खिलेश उर्फ सोनू देवांगन के कब्जे से 1.5 ग्राम हेरोइन, दो मोबाइल फोन, बिक्री रकम, सिल्वर फॉयल पेपर और इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन सहित कुल करीब 48,000 रुपये का माल जब्त किया था।
एसपी धमतरी ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को नशे के अवैध व्यापार पर सख्त और लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में जिलेभर में मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान तेज किया गया है।

