नगरी में ब्रह्माकुमारी संस्थान का तीन दिवसीय मूल्य आधारित शिक्षण कार्यक्रम, 400 से अधिक छात्रों ने लिया लाभ

0

 नगरी में ब्रह्माकुमारी संस्थान का तीन दिवसीय मूल्य आधारित शिक्षण कार्यक्रम, 400 से अधिक छात्रों ने लिया लाभ


                                उत्तम साहू 

नगरी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवाकेंद्र नगरी द्वारा तीन दिवसीय विशेष शिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों, कैंप व आवासीय विद्यालयों के 400 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान विद्यार्थियों को मोटिवेशनल स्पीच, मेडिटेशन के अभ्यास तथा राजयोग के मूल मंत्र सिखाकर परीक्षा की तैयारी एवं जीवन में शिक्षा के महत्व से अवगत कराया गया।


कार्यक्रम के अंतर्गत एनएसएस कैंप आमगांव, आत्मानंद एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल नगरी, शासकीय प्राथमिक शाला घोटगांव, कन्या आश्रम घोटगांव तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गट्टासिल्ली में मूल्य आधारित शिक्षा, परीक्षा के भय से मुक्ति, सकारात्मक सोच तथा युवा उत्थान पर विशेष सत्र आयोजित किए गए।


इस दौरान ब्रह्माकुमारी भावना बहन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “शिक्षा तभी सार्थक है जब उसमें ज्ञान के साथ नैतिक मूल्य भी जुड़े हों। विद्यार्थी जीवन भविष्य की नींव रखने का समय है, इसलिए एकाग्रता और अनुशासन आवश्यक है, जो नियमित मेडिटेशन से प्राप्त होता है।” उन्होंने बताया कि परमात्मा को स्मरण करने से व्यक्ति को आंतरिक शक्ति मिलती है, जो जीवन की हर परीक्षा में सफल होने में सहायक होती है।


माउंट आबू से पधारे ब्रह्माकुमार आत्माराम भाई ने भी छात्रों को आत्मबोध और आत्मिक स्मृति में रहकर पढ़ाई व कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने चार्ट के माध्यम से ईश्वरीय ज्ञान का सरल व विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया।


कार्यक्रम में राजयोगिनी भावना बहन, ब्रह्माकुमारी कमलेश्वरी बहन, ब्रह्माकुमार आत्माराम भाई, संस्था के सदस्य, विद्यालय के प्राचार्य कंचन सूर्यवंशी, शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !