छत्तीसगढ़ में लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर दो लड़कियाँ उज्जैन में बेची गईं, एक बरामद..दूसरी की तलाश जारी
अंबिकापुर। सरगुजा क्षेत्र में मानव तस्करों के एक सक्रिय गिरोह ने बेरोज़गारी का फ़ायदा उठाकर दो युवतियों के भविष्य से क्रूर खिलवाड़ किया। मोटी तनख़्वाह वाली नौकरी का लालच देकर दोनों को उज्जैन ले जाकर बेच दिया गया। मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और एक युवती को सुरक्षित बरामद कर लिया, जबकि दूसरी अभी भी लापता है।
सूत्रों के मुताबिक, लखनपुर थाना क्षेत्र की पीड़िता को उज्जैन में एक घर में करीब एक हफ़्ते तक बंधक बनाकर रखा गया था। किसी तरह साहस जुटाकर उसने शोर मचाया, जिसके बाद उज्जैन पुलिस ने उसे तत्काल मुक्त कराया। सूचना मिलते ही परिजन उज्जैन पहुँचे और पुलिस ने औपचारिक कार्यवाही के बाद युवती को उन्हें सौंप दिया।
दूसरी युवती का मामला और भी चौंकाने वाला है। आरोप है कि तस्करों ने उसे अंबिकापुर से ट्रेन द्वारा उज्जैन ले जाकर करीब ढाई लाख रुपए में बेच दिया। परिजनों के अनुसार, खरीदार ने युवती से जबरन शादी करने की कोशिश भी की।
पूरा मामला सामने आने के बाद मानव तस्करी के इस गोरखधंधे में शामिल चार आरोपियों पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है। लापता युवती की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
यह घटना न केवल मानव तस्करी के गहरे जड़ जमाए नेटवर्क को उजागर करती है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोज़गारी और भरोसे का शोषण करने वाले गिरोहों की नई रणनीतियों पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।

