नगरी में भक्ति कार्यक्रम के दौरान हुई बड़ी चोरी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
नगरी पुलिस की कार्रवाई, 1.74 लाख का माल बरामद
उत्तम साहू
नगरी/धमतरी। जैन मंदिर, नगरी में आयोजित भक्ति कार्यक्रम के दौरान हुई बड़ी चोरी के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को नगरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में इससे पहले तीन आरोपी पकड़े जा चुके थे, जिनसे चोरी के जेवर, नगदी और चोरी की रकम से खरीदी गई मोटरसाइकिल सहित कुल 1,74,000 रुपये का माल बरामद किया गया था।
घटना ऐसे हुई थी अंजाम
07 अक्टूबर 2025 को प्रार्थी मनोज कुमार जैन अपने परिवार के साथ जैन मंदिर में भक्ति कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। रात करीब 11:30 बजे लौटने पर उन्होंने देखा कि उनके घर की गोडरेज अलमारी टूटी हुई थी और उसमें रखे नगदी 2,15,000 रुपयेचांदी का करधन 1 नगचांदी के पायल 8 नग,चांदी का सिक्का 1 नग कुल करीब 2,65,000 रुपये का सामान चोरी हो गया था।
थाना नगरी में अपराध क्रमांक 47/2025 के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू की।
अब तक की कार्रवाई तीन आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके
जांच के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर पूछताछ की, जिसमें तीन आरोपी पकड़े गए—
1. तामेन्द्र यादव (19 वर्ष) चांदी का करधन – 01 नग चांदी के पायल – 08 जोड़ी चांदी का सिक्का – 01 नग नगदी 20,000 रुपये,कुल मूल्य लगभग 70,000 रुपये बरामद
2. पुष्पजीत उर्फ जीतू खरे (19 वर्ष)
- चोरी की रकम से खरीदी HF Deluxe मोटरसायकिल (79,700 रुपये) बरामद
3. लक्की गुप्ता (19 वर्ष)
- 25,000 रुपये चोरी की रकम बरामद
मुख्य आरोपी बस स्टैंड से दबोचा गया
घटना के बाद से फरार चल रहा मुख्य आरोपी हितेश्वर मरकाम उर्फ प्रधान (23 वर्ष) की तलाश पुलिस लगातार कर रही थी। मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम ने उसे नगरी बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह अपने तीन साथियों—तामेन्द्र, जीतू और लक्की के साथ Splendor Plus (CG 06 GR 6940) में वारदात करने गया था। चोरी के बाद उसे 30,000 रुपये मिले थे, जिसे उसने खर्च कर दिया।
उसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त मोटरसायकिल भी पुलिस ने जप्त की है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस की अपील
धमतरी पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत 112 या नजदीकी थाना/चौकी में दें।
पुलिस ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा के लिए वह हमेशा तत्पर और प्रतिबद्ध है।

