नगरी नगर पंचायत क्षेत्र में आवारा कुत्तों को लगाए गए एंटी रैबीज के टीके
उत्तम साहू
नगरी / दिनांक 2.12.2025 मंगवार को नगर पंचायत क्षेत्र में आवारा कुत्तों के लिए एंटी रैबीज वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया। पशु चिकित्सकों की टीम ने पूरे क्षेत्र में घूमने वाले कुत्तों को एक-एक कर टीके लगाए। नगर पंचायत के द्वारा आवारा एवं पालतू कुत्तों में बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए यह अभियान संचालित किया जा रहा है, ताकि जनस्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
टीकाकरण के साथ ही टीम ने लोगों को समय-समय पर पालतू कुत्तों का टीकाकरण कराने तथा किसी भी संदिग्ध स्थिति की जानकारी तुरंत विभाग को देने की अपील भी की।
नगर प्रशासन ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार नियमित टीकाकरण एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे, ताकि संक्रमण के जोखिम को पूरी तरह रोका जा सके।

