धमतरी में 06 से 14 दिसंबर तक शासकीय विभागों की क्रिकेट प्रतियोगिता

0

 धमतरी में 06 से 14 दिसंबर तक शासकीय विभागों की क्रिकेट प्रतियोगिता

शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों की टीमों के बीच रोमांचक क्रिकेट मुकाबले


       उत्तम साहू 

धमतरी 02 दिसंबर 2025/ जिला प्रशासन धमतरी द्वारा स्व. संतोष कुमार नेताम,कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग धमतरी की स्मृति में शासकीय विभाग अंतर्विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया जा रहा है। समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध, टीम भावना, फिटनेस, खेल भावना और विभागीय समन्वय को प्रोत्साहित करना है। प्रतियोगिता पुलिस ग्राउण्ड, रूद्री में 06, 10, 13 और 14 दिसंबर 2025 को प्रातः 9 बजे से आयोजित होगी, जबकि सेमीफाइनल एवं फाइनल 14 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से खेले जाएंगे।

प्रतियोगिता में कुल 12 विभागीय टीमें भाग लेंगी, जिन्हें चार ग्रुप में विभाजित किया गया है। मैच 8 ओवर के होंगे तथा स्कोरिंग Cricheroes App के माध्यम से की जाएगी। विजेता टीम को 31,000 रुपये, उपविजेता टीम को 21,000 रुपये, साथ ही विभिन्न व्यक्तिगत पुरस्कार जैसे मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फिल्डर और बेस्ट विकेट कीपर प्रदान किए जाएंगे। प्रत्येक टीम के लिए प्रवेश शुल्क 12,000 रुपये निर्धारित है।

सभी खिलाड़ियों को निर्धारित यूनिफॉर्म में उपस्थित होना तथा अपने विभाग में कार्यरत होना अनिवार्य है। पुरस्कार वितरण समारोह 14 दिसंबर 2025 दोपहर 2 बजे पुलिस ग्राउण्ड, रूद्री में आयोजित किया जाएगा। अधिक जानकारी एवं संपर्क के लिए जिला कार्यालय धमतरी, कक्ष क्रमांक 09 या मोबाइल नंबर 7000554305, 7000247848 पर संपर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !