स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा पर ब्लेड से हमला, आरोपी युवक पर नामजद FIR दर्ज

0

 

स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा पर ब्लेड से हमला, आरोपी युवक पर नामजद FIR दर्ज 




राजनांदगांव। स्कूल जाने निकली कक्षा 12वीं की छात्रा पर ब्लेड से हमला करने और जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 17 वर्षीय कु. तुलसिया उइके ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 1 दिसंबर की सुबह करीब 9:30 बजे जब वह अपनी सहेली रोशनी मंडावी के साथ मडियान की ओर जा रही थी, तभी झिंझारी गांव का युवक घनाराम साहू रास्ता रोककर गंदी गालियाँ देने लगा और ब्लेड से हमला कर दिया।

हमले में छात्रा के शरीर पर चोट आई और मौके पर खून बहने लगा। किसी तरह स्कूल पहुंची तुलसिया ने शिक्षिका को घटना की जानकारी दी। घर लौटने पर उसने पूरी बात अपने परिजनों को बताई।

धमकी सहेली को भी मिली
छात्रा के मुताबिक, आरोपी ने उसकी सहेली को भी धमकियाँ दीं और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। घटना से दोनों छात्राएं सहमी हुई हैं।

पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपी पर शिकंजा
शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी घनाराम साहू के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115(2) और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। चौकी छुरिया के आदेश पर आरक्षक जयप्रकाश मंडावी ने केस को थाने में असल नंबरी के लिए प्रस्तुत किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई के लिए टीम सक्रिय है। ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए अतिरिक्त निगरानी भी शुरू कर दी गई है।

गांव में आक्रोश—“बच्चों पर हिंसा बर्दाश्त नहीं”
घटना के बाद इलाके में रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि नाबालिग छात्राओं पर इस तरह का हमला अस्वीकार्य है और दोषी को सख्त सजा मिलनी चाहिए।

पुलिस की अपील
लोगों से हिंसा या धमकी जैसी किसी भी घटना की सूचना तुरंत पुलिस चौकी या डायल 112 पर देने की अपील की गई है। पुलिस और स्कूल प्रशासन दोनों ने छात्रों से सतर्क रहने व किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल देने की सलाह दी है।

पुलिस का स्पष्ट कहना है—छात्राओं के खिलाफ हिंसा या धमकी किसी भी कीमत पर नहीं चलेगी, आरोपी को कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !