गंगरेल बांध मार्ग दिखा 8 फीट का अजगर, सड़क पर थमा ट्रैफिक—लोग बोले: पहली बार इतना बड़ा सांप देखा!
धमतरी। रविवार की दोपहर गंगरेल बांध जाने वाला मार्ग अचानक वन्यजीव दर्शन स्थल बन गया। ग्राम सोरम के पास सड़क पर करीब 8 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया, जिसके बाद वाहन चालकों ने ब्रेक लगाकर अपनी गाड़ियाँ रोक दीं। कुछ ही मिनटों में सड़क पर जाम लग गया और स्थानीय लोग मौके पर जमा होने लगे।
अजगर बड़े आराम से सड़क पार कर रहा था, मानो आसपास की भीड़ का उसे ज़रा भी डर न हो। इसी बीच लोग मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगे। देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और वन्यजीव प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बन गया।
वाहन चालकों ने अजगर के ऊपर कोई वाहन न चढ़ जाए, इसलिए अपनी गाड़ियों की हेडलाइट्स से रास्ता भी रोशन किया। लगभग कुछ मिनटों तक सभी लोग शांत खड़े रहे—अजगर के सुरक्षित रास्ता पार करने का इंतज़ार करते हुए। जैसे ही अजगर सड़क के दूसरी ओर जंगल में ओझल हुआ, वाहन धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगे और आवागमन सामान्य हुआ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह अजगर पूरी तरह शांत था और बिना किसी आक्रामकता के धीरे-धीरे आगे बढ़ता रहा। वन विभाग के अनुसार, ऐसे बड़े सांप जंगलों और जल स्रोतों के आसपास अक्सर मिल जाते हैं, इसलिए इस मार्ग पर चालकों को सतर्क रहना चाहिए।
इस घटना ने एक बार फिर इंसानों और वन्यजीवों के बीच सह-अस्तित्व की सीख दी है। कई लोगों ने सुझाव दिया कि गंगरेल मार्ग पर वन्यजीव चेतावनी संकेत लगाए जाएँ ताकि भविष्य में ऐसी स्थितियों में दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
घटना भले ही कुछ मिनटों की रही, लेकिन धमतरी के लोगों के लिए यह एक यादगार और रोमांचक अनुभव बन गया—जिसमें सबने मिलकर एक वन्यजीव की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित की।

