सुनसान मैदान में ले जाकर प्रेमिका की हत्या 48 घंटे में पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
भिलाई। उतई थाना क्षेत्र के ग्राम पुरई में मिली अधजली महिला लाश के मामले ने सोमवार को नया मोड़ ले लिया। दुर्ग पुलिस ने मात्र दो दिनों की त्वरित जांच के बाद हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर पूरा घटनाक्रम सार्वजनिक किया है। आरोपी और मृतका दोनों केटरिंग में साथ काम करते थे और दोनों शादीशुदा थे।
अधजला शव मिलने से फैली सनसनी
8 दिसंबर की सुबह ग्राम पुरई खेल मैदान के पास एक महिला का अधजला शव मिलने की सूचना पर उतई पुलिस मौके पर पहुंची। पहचान स्पष्ट न होने और शव की स्थिति संदिग्ध होने पर एसएसपी विजय अग्रवाल ने इसे अंधेकत्ल मानते हुए छह टीमों का गठन कर व्यापक जांच के निर्देश दिए।
गुमशुदगी रिपोर्ट और मुखबिर की सूचना बनी सुराग
एक ओर पुलिस मृतका की पहचान की कोशिश कर रही थी, वहीं दूसरी ओर सुपेला थाने में एक युवक अपनी महिला साथी और 4 साल के बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचा। इसी बीच मुखबिर से मिली जानकारी में भी एक युवक को आखिरी बार एक महिला के साथ देखा जाना सामने आया। दोनों सूचनाएँ मेल खाती दिखीं और संदेह युवक विजय बांधे पर गहराया।
पूछताछ में टूटा आरोपी, कबूला अपराध
कड़ाई से पूछताछ में विजय ने स्वीकार किया कि उसके उर्मिला निषाद से नजदीकी संबंध थे। उर्मिला शादीशुदा होने के बावजूद उस पर शादी का दबाव बना रही थी और संबंध उजागर करने की धमकी दे रही थी। विजय की पत्नी भी तीन माह की गर्भवती है, जिससे घर में विवाद की आशंका बढ़ गई थी। इन परिस्थितियों से डरकर उसने उर्मिला को रास्ते से हटाने की योजना बना ली।
मोमोस खाकर बैठी प्रेमिका पर किया धारदार हथियार से वार
पुलिस के अनुसार 7 दिसंबर की शाम विजय उर्मिला को शादी कार्यक्रम में काम पर जाने का बहाना बनाकर अपने साथ ले गया। उतई मोड़ से मोमोस खरीदने के बाद दोनों ग्राम पुरई के सुनसान नहर किनारे पहुंचे। खाना खत्म होते ही विजय ने पहले से खरीदा गया धारदार चापर निकालकर उर्मिला के गले पर वार कर दिया। घायल उर्मिला गिर पड़ी तो उसने दोबारा वार कर उसका गला पूरी तरह काट दिया।
सबूत मिटाने शव पर पेट्रोल डालकर लगाई आग
हत्या के बाद विजय ने प्लास्टिक बोतल में लाया गया पेट्रोल शव पर छिड़का और आग लगा दी। आसपास पड़े सूखे पैरा को इकट्ठा कर उसने आग और तेज कर दी ताकि पहचान मिट जाए। वारदात के बाद वह अपनी बाइक से गांव करगाड़ीह लौट गया और अगले दिन गुमशुदगी दर्ज कराते हुए मामला भटकाने की कोशिश की।
कपड़े, चप्पल और हथियार जब्त
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के कब्जे से खून से सने कपड़े, चप्पल और हत्या में इस्तेमाल धारदार चापर बरामद किया है। एसएसपी अग्रवाल ने बताया कि आरोपी ने योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया, परंतु पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई ने उसे बच निकलने का मौका नहीं दिया।

