पीजी कॉलेज कांकेर के भूगोल विभाग द्वारा प्रायोगिक परीक्षा की समय सारणी जारी किया गया.. देखें सूची
डा.बलराम सिंह साहू
कांकेर, दिनांक 01/12/2025 भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर भूगोल विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए प्रायोगिक परीक्षा की समय सारणी जारी किया गया है। भूगोल विभाग के विभाग अध्यक्ष द्वारा प्रायोगिक परीक्षा जुलाई - दिसम्बर 2025 सत्र 2025-26 की विद्यार्थियों को सूचना देते हुए कहा है कि बी. ए. एवं बी.एस.सी. जी. ई. प्रथम / तृतीय (नियमित /अमहाविद्यालयीन / बैकलाग ) एवं एम.ए. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर (नियमित) भूगोल विषय के समस्त छात्र - छात्राओं (नियमित) कि भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें -
दिनांक 04.12.2025 प्रातः 08:00 बजे से बी.ए. प्रथम सेमेस्टर, दिनांक 08.12.2025 प्रातः 08:00 बजे से बी.ए. तृतीय सेमेस्टर, दिनांक 08.12.2025 प्रातः 08:00 बजे से एम.ए.प्रथम सेमेस्टर, दिनांक 02.12.2025 प्रातः 08:00 बजे से एम.ए.तृतीय सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा संपन्न होगी।
भूगोल विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए सभी छात्र छात्राएं को निर्धारित तिथि एवं समय में प्रायोगिक रिकार्ड प्रायोगिक कापी के साथ महाविद्यालय में उपस्थित होने और अनुपस्थित होने पर पुन परीक्षा आयोजित नहीं होगी जिसके लिए विद्यार्थी स्वयं जिम्मेदार होने की बात कही है।


