राजधानी में युवक की हत्या: नशे में गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद, चाकू गोदकर उतारा मौत के घाट
रायपुर। राजधानी में अपराध लगातार बढ़ रहा है और इसी बीच उरला इलाके में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। 24 वर्षीय फुल्लम सिंह गोंड की चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी गई। हमलावरों ने उसके पीठ, पेट और सीने पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना गुमा बाना रोड, सिंघानिया पेट्रोल पंप के पास की है। मृतक मूलतः डिंडौरी (मध्य प्रदेश) का निवासी था और प्राइम इस्पात में मजदूर के रूप में काम करता था।
पुलिस के अनुसार, वारदात से कुछ देर पहले किसी ने मृतक की बाइक को टक्कर मारी थी। नशे में धुत फुल्लम सिंह गाली-गलौज करते हुए आगे बढ़ा, जिससे पास ही खड़े तीन युवकों को गलतफहमी हो गई कि उसने उन्हें अपशब्द कहे हैं। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और तीनों ने मिलकर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए।
उरला थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर दो नाबालिगों समेत तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पूछताछ जारी है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

