एनएसएस कैंप के समापन अवसर पर ग्राम सोरम में विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता, सुरक्षित भविष्य एवं नशामुक्त समाज का संदेश दिया गया
उत्तम साहू दिनांक 2 दिसंबर 2025
धमतरी। शोभाराम देवांगन स्कूल के एनएसएस छात्र-छात्राओं के लिए धमतरी पुलिस द्वारा मंगलवार को ग्राम सोरम में साइबर सुरक्षा एवं सामाजिक जागरूकता विषय पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसपी सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में डीएसपी मीना साहू, शक्ति टीम और साइबर सेल ने विद्यार्थियों को डिजिटल सुरक्षा, नशामुक्ति, पाक्सो एक्ट, यातायात नियमों सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया।
एनएसएस शिविर के समापन अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में डीएसपी साहू ने कहा कि डिजिटल युग में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में युवाओं को सतर्क रहना बेहद जरूरी है। उन्होंने फिशिंग, ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया ठगी, फर्जी प्रोफाइल, साइबर बुलिंग और पोर्नोग्राफी से जुड़े जोखिमों को सरल उदाहरणों के साथ समझाया।
उन्होंने विद्यार्थियों को स्पष्ट चेतावनी दी “OTP, बैंक विवरण या पासवर्ड किसी के साथ साझा न करें। संदिग्ध लिंक न खोलें और ठगी होने पर तुरंत 1930 या 112 पर संपर्क करें।”
कार्यक्रम के अगले चरण में डीएसपी साहू ने नशामुक्ति पर जोर देते हुए कहा कि नशे से मुक्त युवा ही राष्ट्र की मजबूत नींव हैं। उन्होंने ऑनलाइन एडिक्शन और अनियंत्रित इंटरनेट उपयोग के मानसिक दुष्प्रभावों को भी विस्तार से बताया।
महिला सुरक्षा और पाक्सो एक्ट पर जानकारी देते हुए उन्होंने गुड टच–बैड टच, कानूनी संरक्षण और आकस्मिक परिस्थिति में पुलिस सहायता के उपाय बताए। छात्रों को कैरियर विकल्प, लक्ष्य निर्धारण, सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास निर्माण पर भी प्रेरक टिप्स दिए गए।
पूरे सत्र के दौरान छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से प्रश्न पूछे, जिनका डीएसपी साहू ने व्यावहारिक उदाहरणों के साथ उत्तर दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों ने साइबर अपराध से सतर्क रहने व नशामुक्त समाज निर्माण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर ग्राम सोरम के सरपंच, एनएसएस के शिक्षकगण, शक्ति टीम, साइबर टीम और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
धमतरी पुलिस ने संदेश देते हुए कहा “जागरूक युवा ही सुरक्षित समाज का निर्माण करते हैं। पुलिस आगे भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम जारी रखेगी।”

