दिल दहला देने वाली वारदात: बेटे के हाथों पिता की हत्या, गांव में पसरा सन्नाटा
राजिम/गोबरा नवापारा। गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र के कोड़ीपारा गांव में एक बेहद सनसनीखेज और हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने ही अपने जन्मदाता पिता की जान ले ली। पारिवारिक रिश्तों को शर्मसार करने वाली इस वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी बेटे राहुल साहू ने किसी बात को लेकर अपने पिता संतोष साहू पर अचानक हंसिया से हमला कर दिया। गुस्से में आपा खो बैठे राहुल ने अपने पिता पर एक के बाद एक कई वार किए, जिससे संतोष साहू गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान हो गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
हालांकि, डॉक्टरों ने भरसक प्रयास किया, लेकिन संतोष साहू की हालत अत्यंत नाजुक बनी रही। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पिता की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही गोबरा नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी बेटे राहुल साहू की तलाश शुरू की, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी के व्यवहार और पारिवारिक विवादों को लेकर कई अहम जानकारियां सामने आने की संभावना जताई जा रही है।
फिलहाल पुलिस आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर समाज में बढ़ती पारिवारिक हिंसा और रिश्तों में आ रही दरार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

