अत्यधिक ठंड को देखते हुए धमतरी जिले के स्कूलों के समय में अस्थायी बदलाव
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने जारी किए आदेश, 3 जनवरी 2026 तक लागू रहेगी नई समय-सारिणी
उत्तम साहू
धमतरी, 13 दिसंबर 2025/ जिले में लगातार बढ़ती ठंड और गिरते तापमान को ध्यान में रखते हुए छात्रहित में जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने धमतरी जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त एवं अन्य सभी विद्यालयों के शाला संचालन समय में 3 जनवरी 2026 तक अस्थायी परिवर्तन के आदेश जारी किए हैं। यह निर्णय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सुविधा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है।
हालांकि, कार्यालयों के समय में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है और वे पूर्ववत संचालित रहेंगे।
परिवर्तित शाला संचालन समय इस प्रकार रहेगा
1. दो पाली में संचालित होने वाली शालाएँ:
- प्रथम पाली:
- सोमवार से शुक्रवार एवं शनिवार: प्रातः 8.30 बजे से 12.00 बजे तक
- द्वितीय पाली:
- सोमवार से शुक्रवार एवं शनिवार: दोपहर 12.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक
2. एक पाली में संचालित होने वाली शालाएँ:
- सोमवार से शुक्रवार: प्रातः 10.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक
- शनिवार: प्रातः 8.30 बजे से 12.00 बजे तक
कलेक्टर द्वारा समस्त विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित समय-सारिणी का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही यह भी ध्यान रखा जाए कि विद्यार्थियों की उपस्थिति, पढ़ाई एवं शैक्षणिक गतिविधियों पर किसी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
जिला प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाव के लिए आवश्यक गर्म वस्त्र पहनाकर विद्यालय भेजें और उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
यह निर्णय जिले के विद्यार्थियों के सुरक्षित एवं स्वस्थ शैक्षणिक वातावरण को बनाए रखने की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।

