तांत्रिक क्रिया के नाम पर तीन की मौत! करोड़ों की लालच में गए तीनों कभी लौटकर नहीं आए
कोरबा। शहर में मंगलवार की सुबह खौफ और हैरानी की खबर लेकर आई। स्क्रैप कारोबारी अशरफ मेमन और दो अन्य युवकों की लाशें बरबसपुर स्थित फार्महाउस से बरामद हुईं। बताया जा रहा है कि बीती रात तीनों करोड़पति बनने की चाह में तांत्रिक क्रिया करवा रहे थे—लेकिन वक्त बीतते-बीतते पूरी कहानी रहस्यमयी मौत में बदल गई।
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के बैगा राजेन्द्र कुमार ने तीनों को लालच दिया था कि 5 लाख रुपए देने पर वह तंत्र-मंत्र की मदद से उन्हें 2.5 करोड़ रुपए “उपजा” कर देगा। इसी झांसे में फँसकर कारोबारी और दो अन्य युवक देर रात फार्महाउस पहुँचे और पूजा शुरू हुई।
गवाह अश्विनी कुर्रे ने बताया कि बैगा अपने साथी के साथ कमरे में तांत्रिक प्रक्रिया कर रहा था। कथित पूजा के दौरान वह एक-एक कर तीनों को अंदर बुलाता, नींबू थमाता और दरवाजा बाहर से बंद कर देता था। हर बार 15–30 मिनट तक कमरा बंद रखा गया, लेकिन जब दरवाजा दोबारा खोला गया—तीनों निढाल पड़े थे। किसी में जीवन के कोई लक्षण नहीं बचे थे।
शुरुआती जांच में पुलिस को जहर दिए जाने की आशंका है। बैगा समेत तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और तिहरी मौत के पीछे की सच्चाई उजागर करने पुलिस टीम तेज़ी से काम कर रही है।
इस रहस्यमयी घटना ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है और लोगों में डर और अविश्वास का माहौल बन गया है—तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी और मौत का यह मामला अब सुर्खियों में है।

