धमतरी तैयार: अग्निवीर थलसेना भर्ती रैली के लिए प्रशासन ने कसी कमर, कलेक्टर मिश्रा ने कड़े निर्देश दिए
उत्तम साहू
धमतरी, 11 दिसंबर 2025 – अगले महीने से शुरू होने वाली अग्निवीर थलसेना भर्ती रैली को लेकर धमतरी में प्रशासन ने तैयारियों को पूरा तेज कर दिया है। 10 से 24 जनवरी के बीच बाबू पंढरी राव कृदत्त इंडोर स्टेडियम, आमातालाब में आयोजित होने वाली इस रैली के लिए कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज आर्मी अधिकारियों समेत संबंधित विभागों के साथ अहम बैठक की और सटीक निर्देश जारी किए।
कलेक्टर मिश्रा ने कहा, “यह मौका छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए गौरव और भविष्य दोनों का द्वार है। हमारी जिम्मेदारी है कि हर व्यवस्था पूरी तरह से सुरक्षित और सुव्यवस्थित हो।” उन्होंने दौड़ ट्रैक के निर्माण, मैदान के समतलीकरण, सुरक्षा बैरिकेडिंग और तकनीकी उपकरणों की उपलब्धता को प्राथमिकता देते हुए समय पर पूरा करने पर जोर दिया।प्रशासन ने आवास, परिवहन, पेयजल, साफ-सफाई, शेड और प्रकाश व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाओं को भी सर्वोच्च प्राथमिकता दी है, क्योंकि इस रैली में राज्य के कई जिलों से हजारों युवा शामिल होंगे। स्वास्थ्य विभाग को भी स्थल पर चिकित्सा टीम, एंबुलेंस और प्राथमिक उपचार के लिए पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस मौके पर कलेक्टर ने कहा, “भारतीय सेना में शामिल होना युवाओं के लिए बड़े गर्व की बात है।
हम सुनिश्चित करेंगे कि हर अभ्यर्थी को सुरक्षित, पारदर्शी माहौल मिले।” आर्मी अधिकारियों ने प्रशासन के समर्पित सहयोग को सराहा और रैली को सफल बनाने की साझा प्रतिबद्धता व्यक्त की।बैठक में कर्नल अरूण कालिया, आयुक्त नगर निगम, लोक निर्माण विभाग के अभियंता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला खेल अधिकारी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। प्रशासन और सेना की यह साझेदारी निश्चित तौर पर इस भर्ती रैली को सभी के लिए यादगार और प्रेरक बनाएगी।

