गणतंत्र दिवस 2026: अनुशासित एवं आकर्षक मार्चपास्ट ने मोहा मन
उत्तम साहू,धमतरी, 26 जनवरी
जिला मुख्यालय में 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों, सुरक्षा बलों एवं शैक्षणिक संस्थानों द्वारा प्रस्तुत अनुशासित एवं प्रभावशाली मार्चपास्ट ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कदमताल की एकरूपता, आकर्षक सलामी और राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों ने समारोह को गरिमामय बना दिया।
मुख्य परेड कमांडर श्री दीपक शर्मा (रक्षित निरीक्षक) एवं उप परेड कमांडर श्री रामावतार सिंह राजपूत (सहायक उप निरीक्षक) के कुशल नेतृत्व में परेड का सफल संचालन किया गया। मार्चपास्ट के माध्यम से राष्ट्रभक्ति, अनुशासन एवं एकता का सशक्त संदेश दिया गया।
मार्चपास्ट में जिले की कुल 14 टुकड़ियों ने भाग लिया, जिनमें जिला पुलिस बल (पुरुष एवं महिला), नगर सेना बल, एन.सी.सी. सीनियर एवं जूनियर डिवीजन, जिला स्काउट, जिला गाइड, जिला रेडक्रॉस तथा जूनियर विंग (वंदे मातरम्) की टुकड़ियाँ शामिल रहीं। सभी टुकड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अतिथियों एवं दर्शकों से भरपूर प्रशंसा प्राप्त की।
मार्चपास्ट प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे
जिला पुलिस बल (पुरुष) ने प्रथम, जिला पुलिस बल (महिला) ने द्वितीय एवं जिला पुलिस बल (पुरुष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
एन.सी.सी. सीनियर वर्ग में पी.जी. कॉलेज (बालक वर्ग) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
एन.सी.सी. जूनियर वर्ग में सर्वोदय विद्यालय धमतरी प्रथम, मॉडल स्कूल धमतरी द्वितीय एवं नूतन विद्यालय धमतरी तृतीय स्थान पर रहा।
स्काउट-गाइड वर्ग में जिला गाइड प्लाटून प्रथम एवं जिला स्काउट प्लाटून द्वितीय स्थान पर रही।
रेडक्रॉस वर्ग में जिला रेडक्रॉस प्लाटून प्रथम स्थान पर रहा, वहीं जूनियर विंग प्लाटून वर्ग में वंदे मातरम् विद्यालय धमतरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री अजय चंद्राकर ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

