पार्षद हरीश साहू ने फहराया तिरंगा, गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
उत्तम साहू
नगरी/ नगर पंचायत नगरी में 77 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर वार्ड क्रमांक 15 में देशभक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिला। वार्ड के पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष श्री हरीश साहू के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र एवं दुर्गा चौक में विधिवत रूप से तिरंगा झंडा फहराया गया। झंडा वंदन के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया।
इस अवसर पर श्री हरीश साहू ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें हमारे संविधान की गरिमा, लोकतांत्रिक मूल्यों और देश के प्रति कर्तव्यों की याद दिलाता है। उन्होंने सभी नागरिकों को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आपसी भाईचारे और एकता के साथ देश के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुलोचना साहू, सहायिका सोम, मितानिन श्रीमती अमृता लाहौरिया, शैलेंद्र लाहौरिया, शैलेंद्र साहू, सुरेश साहू, ओम प्रकाश पटेल, मोरज पटेल, मोहन पटेल, ललित पटेल, राम पटेल, डोमार साहू, मुकेश साहू सहित वार्ड के अनेक गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
सभी उपस्थित जनों ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। पूरे वार्ड में देशभक्ति और उत्सव का माहौल बना रहा।


