गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के आंदोलन का असर, दीपका–डूमरकछार मार्ग की जर्जर सड़क व पुलों की मरम्मत शुरू

0

 गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के आंदोलन का असर, दीपका–डूमरकछार मार्ग की जर्जर सड़क व पुलों की मरम्मत शुरू 



              पाली से ज्ञान शंकर तिवारी का रिपोर्ट 

कोरबा - दीपका से डूमरकछार को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की बदहाल स्थिति और क्षतिग्रस्त पुलों को लेकर लंबे समय से क्षेत्रवासियों में रोष था। अब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जनआंदोलन और जनदबाव के बाद प्रशासन ने इस मार्ग पर सड़क एवं पुलों के मरम्मत कार्य की शुरुआत कर दी है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है।भीमसेनिया जंगल के पास तथा डूमरकछार से पूर्व सड़क का बड़ा हिस्सा बीच से उखड़ चुका था। जगह-जगह गड्ढे, उभरी सतह और असंतुलित लेवल के कारण दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही थी और कई दुर्घटनाएं भी सामने आ चुकी थीं।


वहीं रैनपुर और धौराभांटा के पास स्थित पुलों की स्थिति भी अत्यंत जर्जर हो गई थी, जिससे भारी वाहनों सहित आम यातायात के लिए गंभीर खतरा बना हुआ था।इन समस्याओं को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी लगातार प्रशासन का ध्यान आकर्षित कर रही थी। इसी क्रम में प्रदेश प्रवक्ता ईश्वर अर्मेक्शन के नेतृत्व में पार्टी द्वारा 19 जनवरी 2026 को एकदिवसीय महापंचायत,धरना-प्रदर्शन एवं चक्का जाम का आयोजन किया गया। इस आंदोलन को जिला सरपंच संघ सहित विभिन्न सरपंच संघों का पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ, जिससे यह आंदोलन व्यापक जनआंदोलन में तब्दील हो गया।प्रदेश प्रवक्ता ईश्वर अर्मेक्शन ने कहा कि दीपका–डूमरकछार मार्ग की खराब सड़क और क्षतिग्रस्त पुल जनता की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे थे। 


गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने जनहित और जनसुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह आंदोलन किया। मरम्मत कार्य का प्रारंभ होना इस बात का प्रमाण है कि संगठित और लोकतांत्रिक संघर्ष से ही समस्याओं का समाधान संभव है।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी भविष्य में भी जल, जंगल, ज़मीन और बुनियादी सुविधाओं से जुड़े मुद्दों पर जनता के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी।मरम्मत कार्य शुरू होने से क्षेत्रवासियों में संतोष और राहत का माहौल है। पार्टी ने चेतावनी दी है कि जनसुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर आगे भी लोकतांत्रिक आंदोलन किए जाएंगे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !