मगरलोड–सिंगपुर में गुरु,शिष्य आत्मीय मिलन एवं वार्षिक उत्सव का आयोजन
उत्तम साहू
मगरलोड-सिंगपुर स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय सिंगपुर के तत्वावधान में गुरु–शिष्य आत्मीय मिलन समारोह एवं वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जनपद पंचायत मगरलोड के अध्यक्ष बीरेंद्र साहू, सभापति एवं जनपद सदस्य राजेश नाथ गोसाई, विद्यालय के प्राचार्य चंद्रा, पूर्व जनपद सदस्य डागेश्वर सोनकर, शाला विकास समिति अध्यक्ष धनंजय साहू, सरपंच लोमेश्वर साहू, सोसायटी अध्यक्ष राधेलाल सिन्हा, पूर्व महामंत्री मगरलोड मंडल हेमंत साहू, सरपंच बिरझुली रामायण सिन्हा, सरपंच मुड़केरा राजू सिन्हा, सरपंच खड़मा नंदकुमार ध्रुव, सरपंच भंडारवाड़ी रोहित नेताम सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। साथ ही विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, ग्रामीणजन एवं विद्यालय के भूतपूर्व छात्र-छात्राएं, जो वर्तमान में विभिन्न नौकरियों, व्यवसायों एवं अन्य कार्यों से जुड़े हुए हैं, समारोह में शामिल हुए।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय का शैक्षणिक स्तर निरंतर उन्नत हो रहा है। भूतपूर्व छात्र-छात्राओं के लिए मिलन समारोह का आयोजन कर उनकी पुरानी यादों को ताजा करना अत्यंत सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन शिक्षक एवं विद्यार्थियों के बीच आत्मीय संबंधों को और अधिक मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं आपसी संवाद के साथ उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ।



