मां दंतेश्वरी मंदिर में बड़ी चोरी, आस्था के केंद्र को चोरों ने बनाया निशाना
जगदलपुर। बस्तर अंचल की आस्था का प्रमुख केंद्र मां दंतेश्वरी मंदिर चोरी की बड़ी वारदात से दहल उठा है। अज्ञात चोरों ने मंदिर के पीछे का दरवाजा तोड़कर गर्भगृह में प्रवेश किया और देवी मां के सोने-चांदी के कीमती आभूषण लेकर फरार हो गए। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक चोरी गए गहनों की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
शनिवार सुबह जब पुजारी और श्रद्धालु मंदिर के पट खोलने पहुंचे, तो उन्हें ताले टूटे मिले। अंदर जाकर देखा गया तो माता रानी के आभूषण गायब थे। इस दृश्य को देखकर मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत इसकी सूचना पुलिस और मंदिर प्रशासन को दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। चोरों की पहचान के लिए मंदिर परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो हर पहलू से साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।
फिलहाल चोरी गए आभूषणों की सटीक कीमत का आकलन नहीं हो सका है, लेकिन माना जा रहा है कि यह नुकसान काफी बड़ा है। सुरक्षा और जांच को देखते हुए मंदिर को अस्थायी रूप से श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। इस घटना से क्षेत्र में नाराजगी और चिंता का माहौल है, वहीं पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।

