शादी का झांसा, फर्जी डॉक्टर ने विधवा महिला से ऐंठे 4 लाख, पुलिस ने दबोचा
रायपुर। ऑनलाइन शादी के नाम पर भरोसे का कत्ल, होटल के कमरे में दरिंदगी की कोशिश और फिर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपए वसूलने का सनसनीखेज मामला रायपुर में सामने आया है। इस शर्मनाक वारदात को अंजाम देने वाले फर्जी डॉक्टर को रायपुर पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी की पहचान प्रशांत मंडल (34) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के नोएडा का रहने वाला है। आरोपी खुद को डॉक्टर बताकर महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था। उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि निरीक्षक शील आदित्य सिंह ने की है।
शादी डॉट कॉम पर शुरू हुआ शिकार का खेल
पीड़िता ने 8 दिसंबर 2025 को थाना पुरानी बस्ती में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने बताया कि उसकी मुलाकात शादी डॉट कॉम के जरिए आरोपी से हुई थी। आरोपी ने खुद को प्रतिष्ठित डॉक्टर बताकर शादी का झांसा दिया और परिवार से रिश्ता तय करने का भरोसा दिलाया।
होटल में बुलाकर की गंदी हरकत
7 जून 2025 को आरोपी रायपुर पहुंचा और महिला को होटल में मिलने बुलाया। कमरे में बातचीत के दौरान आरोपी ने जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। पीड़िता के विरोध करने पर वह किसी तरह जान बचाकर वहां से भागी।
फोटो वायरल करने की धमकी, 4 लाख की उगाही
होटल से निकलने के बाद आरोपी ने महिला को लगातार फोन कर उसकी निजी तस्वीरें वायरल करने और जान से मारने की धमकी दी। दहशत में आई महिला ने आरोपी को अलग-अलग किस्तों में 4 लाख रुपए सौंप दिए।
साइबर सेल ने नोएडा में दबोचा
मामले की गंभीरता को देखते हुए रायपुर पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली। मोबाइल कॉल डिटेल और लोकेशन ट्रेस कर पुलिस टीम दिल्ली-एनसीआर पहुंची और 20 जनवरी 2026 को थाना सेक्टर-113 क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
और भी महिलाओं के साथ खेला गया गंदा खेल?
आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी ने इसी तरह कई और महिलाओं को भी शिकार बनाया हो सकता है। इस एंगल से गहन पूछताछ जारी है।
👉 ऑनलाइन शादी के नाम पर चल रहे इस तरह के जाल से सतर्क रहने की पुलिस ने अपील की है।

