गरियाबंद में सनसनीखेज घटना, जिंदगी मौत के बीच युवती....धोखे की आग में जलकर पुल से कूदी प्रेमिका
गरियाबंद, 25 जनवरी 2026. नहरगांव का पुल आज सिर्फ एक पुल नहीं, टूटे दिलों की कहानी का साक्षी बन गया। बारूका गांव की एक युवती, जिसकी आंखों में प्रेम की चमक अब आंसुओं की लाली में बदल चुकी है, इसी पुल से नीचे समेटे कूद पड़ी। मौत को ललकारते हुए उठाए इस कदम ने पूरे इलाके को हिला दिया। ग्रामीणों की जान पर बन आई मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।
"मैंने उसके साथ सात फेरे ले लिये थे... फिर वो मुझे क्यों भूल रहा है?" अस्पताल के बेड पर दर्द से कराहते हुए युवती ने यही सवाल पूछा। प्रेमी तवरबहरा गांव का रहने वाला है, जिसने शादी के बंधन को मजाक समझ लिया। धोखा, इनकार और अकेलापन—इन तीनों की मार ने उसकी जिंदगी को निगल लिया। प्रेम प्रसंग की यह दर्दनाक दास्तान अब पुलिस के हाथ में है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। "युवती के बयान दर्ज हैं। स्वस्थ होते ही पूरी सच्चाई उजागर करेंगे और आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे," थाना प्रभारी ने दृढ़ता से कहा। जिला अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। यह घटना समाज को झकझोरती है—प्रेम के नाम पर टूटते सपनों का क्या हल? प्रशासन को अब ऐसे मामलों पर कड़ाई बरतनी होगी।

