नगरी नगर पंचायत में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
उत्तम साहू
नगरी। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर नगर पंचायत नगरी में देशभक्ति और उल्लास का वातावरण देखने को मिला। नगर के विभिन्न स्थलों पर गरिमामय ढंग से ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
नगर पंचायत नगरी कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। वहीं बस स्टैंड नगरी में उपाध्यक्ष विकास बोहरा ने तिरंगा फहराया। दैनिक बाजार वार्ड क्रमांक 11 में लोक निर्माण विभाग के सभापति अश्विनी निषाद द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इसी क्रम में गांधी उद्यान वार्ड क्रमांक 7 में पार्षद चेल्लेश्वरी साहू, राजा बड़ा परिसर में वार्ड क्रमांक 13 की पार्षद आशरण पटेल, तथा वार्ड क्रमांक 10 में पार्षद डागेश्वरी साहू द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्र को नमन किया गया।
गणतंत्र दिवस को विशेष बनाते हुए नगर पंचायत नगरी की स्वच्छता कमांडो टीम द्वारा ई-रिक्शा, टिपर, जेसीबी एवं फायर ब्रिगेड को तिरंगे ध्वज एवं तिरंगा तोरण से सजाकर एक भव्य देशभक्ति रैली निकाली गई। यह रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुज़री, जिससे पूरा नगर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।
नगर पंचायत नगरी में पहली बार स्वच्छता दीदियों एवं कर्मचारियों द्वारा इस प्रकार की देशभक्ति से ओत-प्रोत रैली निकालकर गणतंत्र दिवस को और भी यादगार बनाया गया। इस पहल की नगरवासियों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।


