शाला परिवार चमेंदा ने नवनियुक्त सीआरपीएफ जवान का किया सम्मान
उत्तम साहू
नगरी। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर शाला परिवार चमेंदा द्वारा केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में चयनित नवीन कुमार कोर्राम का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्हें शाल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
नवीन कुमार कोर्राम विद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं। वे प्रारंभ से ही मेहनती, अनुशासित एवं लगनशील छात्र रहे, जिसके परिणामस्वरूप आज उन्होंने सीआरपीएफ जैसी प्रतिष्ठित सेवा में चयन प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार सहित पूरा गांव स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
समारोह में जागेश्वर नेताम उपसरपंच, बीरबल नागेश विधायक प्रतिनिधि, धरम सिंह नेताम अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, द्रौपदी यादव प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, ललित साहू, हेमपुष्पा साहू, मनमोहन मरकाम, नारद राम ध्रुव सेवानिवृत्त प्राचार्य, सविता ध्रुव अध्यक्ष ग्राम समिति सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र कुमार साहू, प्रधान पाठक माध्यमिक शाला चमेंदा द्वारा किया गया। सभी अतिथियों ने नवीन कुमार को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए अन्य विद्यार्थियों को भी उनसे प्रेरणा लेने का संदेश दिया।

