बिना परेशानी धान विक्रय और समय पर भुगतान से बढ़ा किसानों का आत्मविश्वास

0

 


बिना परेशानी धान विक्रय और समय पर भुगतान से बढ़ा किसानों का आत्मविश्वास

पारदर्शी धान खरीदी व्यवस्था से सशक्त हुआ पटेल परिवार



उत्तम साहू 

धमतरी, 28 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ शासन की समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व्यवस्था किसानों के जीवन में आर्थिक स्थिरता और भरोसे का मजबूत आधार बन रही है। शासन की इस पारदर्शी और सुव्यवस्थित व्यवस्था का लाभ उठाकर नगर पंचायत आमदी के किसान श्री सुरेन्द्र कुमार पटेल ने खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 में अपनी उपज बिना किसी परेशानी के विक्रय की और आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया।



किसान श्री सुरेन्द्र कुमार पटेल चार एकड़ कृषि भूमि के स्वामी हैं। इस वर्ष उन्होंने 82.40 क्विंटल धान का उत्पादन किया, जिसे आमदी स्थित धान उपार्जन केन्द्र में समर्थन मूल्य पर बेचा। श्री पटेल ने बताया कि धान विक्रय की पूरी प्रक्रिया अत्यंत सहज, सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध रही। टोकन व्यवस्था, तौल, गुणवत्ता परीक्षण एवं भुगतान—सभी चरणों में किसी प्रकार की अनावश्यक देरी या परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। उन्होंने कहा कि शासन की बेहतर व्यवस्थाओं से किसानों का समय और श्रम दोनों की बचत हो रही है।

श्री पटेल का परिवार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। उनके चार बच्चे वर्तमान में हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्तर पर अध्ययनरत हैं। धान विक्रय से प्राप्त राशि का उपयोग वे बच्चों की उच्च शिक्षा में करेंगे, जिससे वे भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकें। इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के अंतर्गत लिए गए ऋण की किश्त समय पर चुकाने की भी उनकी योजना है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और अधिक मजबूत होगी।

किसान श्री पटेल का मानना है कि शासन की धान खरीदी नीति ने छोटे एवं मध्यम किसानों को बड़ी राहत प्रदान की है। निश्चित समर्थन मूल्य, पारदर्शी खरीदी प्रक्रिया और समय पर भुगतान से किसानों का आत्मविश्वास बढ़ा है। इसका सकारात्मक प्रभाव न केवल कृषि उत्पादन पर पड़ा है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिली है।

श्री सुरेन्द्र कुमार पटेल ने इस व्यवस्था के लिए छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जब नीतियाँ स्पष्ट और निष्पक्ष होती हैं, तो किसान पूरे मनोयोग से उत्पादन बढ़ाने में जुटता है। उनकी यह सफलता कहानी दर्शाती है कि सही नीतियों और प्रभावी क्रियान्वयन से किसान परिवारों के सपनों को नई दिशा और उड़ान मिल सकती है।


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !