नगरी विकासखंड में सूरजमुखी फसल को बढ़ावा देने कृषि मित्रों का प्रशिक्षण आयोजित
उत्तम साहू
नगरी, 28 जनवरी 2026। नगरी विकासखंड में जिला प्रशासन, प्रदान संस्था एवं कृषि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय खाद्य तिलहन मिशन (National Mission for Edible Oilseeds) के अंतर्गत फसल चक्र कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य तिलहन फसल सूरजमुखी को बढ़ावा देना एवं किसानों को जैविक खेती के प्रति जागरूक करना रहा।
इस अवसर पर नगरी विकासखंड में कुल 350 एकड़ क्षेत्र में सूरजमुखी फसल उत्पादन हेतु योजना तैयार की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि मित्रों (कैडर्स) को जैविक पद्धति से सूरजमुखी फसल की बुवाई, देखरेख एवं उत्पादन से संबंधित आधुनिक तकनीकों की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में नगरी जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री महेश गोटा जी, उपाध्यक्ष श्री हृदय साहू जी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित बोरझा जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना करते हुए जैविक खेती को अपनाने के लिए प्रेरित किया तथा कृषि मित्रों को बीज वितरण भी किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कृषि मित्र एवं संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को उपयोगी बताते हुए तिलहन फसलों के उत्पादन को बढ़ाने में इसे सहायक बताया।

