मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री ने किया प्रदेश के 08 साइबर थानों का वर्चुअल उद्घाटन

0

 


मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री ने किया प्रदेश के 08 साइबर थानों का वर्चुअल उद्घाटन

धमतरी को मिला साइबर थाना, ऑनलाइन ठगी व डिजिटल अपराधों पर लगेगी लगाम



उत्तम साहू 

धमतरी, 28 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य में बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम एवं आम नागरिकों को डिजिटल सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री श्री विजय शर्मा ने बुधवार को प्रदेश के 08 नवीन साइबर थानों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। इसी क्रम में धमतरी जिले में भी साइबर थाना प्रारंभ किया गया।

राज्य स्तरीय इस कार्यक्रम के तहत धमतरी साइबर थाना का विधिवत शुभारंभ किया गया, जो जिले में ऑनलाइन ठगी, बैंकिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया के दुरुपयोग, फर्जी कॉल, डिजिटल भुगतान से जुड़े अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करेगा। साथ ही साइबर अपराध से पीड़ित नागरिकों को त्वरित एवं विशेषज्ञ तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।



इस अवसर पर महापौर धमतरी श्री रामू रोहरा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सार्वा, कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार उपस्थित रहे। अतिथियों ने साइबर थाना की स्थापना को आम जनता के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे साइबर अपराधों के मामलों में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित होगी और डिजिटल युग में नागरिकों का विश्वास एवं सुरक्षा और अधिक मजबूत होगी। यह पहल “डिजिटल इंडिया” के संकल्प को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने आम नागरिकों से अपील की कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी, ऑनलाइन अपराध अथवा संदिग्ध डिजिटल गतिविधि की सूचना तत्काल साइबर थाना या साइबर हेल्पलाइन पर दें, ताकि समय रहते प्रभावी एवं विधिसम्मत कार्रवाई की जा सके।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र पांडेय, सीएसपी श्री अभिषेक चतुर्वेदी, डीएसपी सुश्री मीना साहू, डीएसपी श्री यशकरण दीप ध्रुव, वैज्ञानिक अधिकारी श्री अमित पटेल, रक्षित निरीक्षक श्री दीपक शर्मा, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी, साइबर थाना प्रभारी, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !