कलेक्टर की अध्यक्षता में जेम व भंडार क्रय नियमों पर अधिकारियों का प्रशिक्षण
उत्तम साहू
धमतरी, 28 जनवरी 2026। कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ भंडार क्रय नियम एवं जेम (GeM) पोर्टल से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य शासकीय क्रय प्रक्रियाओं में पारदर्शिता, प्रतिस्पर्धा एवं समयबद्धता सुनिश्चित करना रहा।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि शासकीय कार्यों के सुचारु निष्पादन हेतु क्रय नियमों का सही एवं पूर्ण पालन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शासकीय उपयोग की खरीदी में पारदर्शिता लाने के लिए जेम पोर्टल एक प्रभावी और विश्वसनीय माध्यम है। अधिकारियों को कार्यशाला में दी जा रही जानकारियों को गंभीरता से समझने तथा व्यवहार में लागू करने का आग्रह किया गया।
कार्यशाला के दौरान छत्तीसगढ़ भंडार क्रय नियम एवं जेम पोर्टल से जुड़े प्रमुख बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इसमें निर्धारित वित्तीय सीमा के अनुसार क्रय प्रक्रिया का पालन, सक्षम प्राधिकारी से पूर्व स्वीकृति, दरों की तुलना, गुणवत्ता मानकों का ध्यान रखना, जेम पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन, बिडिंग एवं डायरेक्ट परचेज की प्रक्रिया, समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करना तथा निर्धारित समय-सीमा में भुगतान जैसे विषय शामिल रहे।
इसके साथ ही क्रय प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने, रिकॉर्ड संधारण, ऑडिट आपत्तियों से बचाव एवं नियमों के उल्लंघन से उत्पन्न जिम्मेदारियों पर भी अधिकारियों को अवगत कराया गया। कार्यशाला में क्रय के दौरान आने वाली व्यावहारिक समस्याओं पर चर्चा की गई, जिनका समाधान राज्य कार्यालय के अधिकृत अधिकारियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री पवन प्रेमी, जिला कोषालय अधिकारी श्री मनोज लारिया, अकाउंट ऑफिसर, जिला प्रबंधक उद्योग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

