धमतरी पुलिस ने कराया साइबर हाइजीन निरीक्षण व प्रशिक्षण कार्यशाला

0

 


धमतरी पुलिस ने कराया साइबर हाइजीन निरीक्षण व प्रशिक्षण कार्यशाला



उत्तम साहू 

धमतरी, 30 जनवरी 2026। पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में जिले में साइबर अपराधों की रोकथाम एवं पुलिस बल को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से धमतरी पुलिस द्वारा साइबर हाइजीन निरीक्षण सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री सूरज सिंह परिहार के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में संपन्न हुई।

कार्यशाला में पुलिस मुख्यालय से आए साइबर एक्सपर्ट्स की टीम ने जिले के समस्त विवेचना अधिकारी, सीसीटीएनएस ऑपरेटर्स, साइबर थाना धमतरी की टीम सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को साइबर सुरक्षा से जुड़ा विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया।

प्रशिक्षण के दौरान साइबर एक्सपर्ट्स ने सुरक्षित डिजिटल व्यवहार, डाटा सुरक्षा के उपाय, मजबूत एवं सुरक्षित पासवर्ड के उपयोग, ओटीपी, पिन तथा व्यक्तिगत जानकारी की गोपनीयता बनाए रखने के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही फिशिंग लिंक, ऑनलाइन ठगी एवं विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड से बचाव के व्यवहारिक तरीकों से भी अवगत कराया गया।

इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के सुरक्षित व जिम्मेदार उपयोग, साइबर अपराध के नवीन तरीकों, उनके तकनीकी पहलुओं तथा बढ़ते साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विवेचना की आधुनिक प्रक्रिया, डिजिटल साक्ष्य संकलन, तकनीकी विश्लेषण और साइबर क्राइम पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कर त्वरित निराकरण की प्रक्रिया पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साइबर रूप से अधिक सक्षम, जागरूक एवं तकनीकी रूप से प्रशिक्षित बनाना रहा, ताकि साइबर अपराधों की रोकथाम के साथ-साथ पीड़ितों को शीघ्र एवं प्रभावी न्याय दिलाया जा सके।

उप निरीक्षक अपराजिता सिंह राणा के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा जिले में साइबर सेंसिटाइजेशन करते हुए इस कार्यशाला को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र कुमार पांडेय, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री मीना साहू, पुलिस मुख्यालय से आई उप निरीक्षक अपराजिता सिंह राणा, साइबर कमांडो एवं साइबर क्राइम पेट्रोलिंग यूनिट की टीम, धमतरी साइबर थाना प्रभारी सउनि. प्रदीप सिंह सहित जिले के अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !