शहीदों की स्मृति में कलेक्टोरेट में दो मिनट का मौन..महात्मा गांधी सहित वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
उत्तम साहू धमतरी 30 जनवरी 2026
भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में आज सुबह 11 बजे कलेक्टोरेट परिसर में अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन धारण किया गया।
उल्लेखनीय है कि 30 जनवरी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का निर्वाण दिवस है, जिसे जिले में शहीद दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर महात्मा गांधी सहित देश के समस्त वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मौन धारण कर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों को स्मरण किया, जिन्होंने देश की आज़ादी और अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया।

