तेलीनसत्ती महोत्सव धूमधाम से संपन्न, साहू समाज की नई जिला कार्यकारिणी का गठन
उत्तम साहू
धमतरी। दिनांक 30.1.2026। साहू समाज के द्वारा परंपरागत तेलीनसत्ती महोत्सव का आयोजन धमतरी में बड़े ही हर्षोल्लास, गरिमा और सामाजिक एकता के साथ किया गया। इस अवसर पर समाज की सांस्कृतिक विरासत, संगठनात्मक मजबूती और भावी दिशा पर विस्तार से चर्चा हुई।
महोत्सव के दौरान संगठन के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, साथ ही जिला कार्यकारिणी का गठन भी सर्वसम्मति से किया गया। नई कार्यकारिणी में तहसील नगरी से श्री सखा राम साहू को जिला उपाध्यक्ष तथा श्री रामगोपाल साहू को प्रचार-प्रसार मंत्री के पद पर मनोनीत किया गया।
कार्यकारिणी में संगठन सचिव के रूप में श्री सुभाष चंद साहू, न्याय प्रकोष्ठ में श्री मनहरन साहू, प्रचार-प्रसार विभाग में श्री रामगोपाल साहू तथा कर्मचारी प्रकोष्ठ में श्री टिकेश्वर साहू को दायित्व सौंपा गया। वहीं सदस्य के रूप में श्री रामभरोसा साहू, श्री वेद राम साहू, श्री प्रदीप साहू, श्री लक्ष्मण साहू एवं श्री देवानंद साहू को शामिल किया गया।
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं एवं महिलाओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं। वक्ताओं ने आशा व्यक्त की कि नई टीम समाज को संगठित करने, सामाजिक उत्थान और युवा सहभागिता को नई दिशा देगी।
तेलीनसत्ती महोत्सव ने सामाजिक एकजुटता, संस्कार और संगठनात्मक मजबूती का संदेश देते हुए समाज में नई ऊर्जा का संचार किया।




