गणतंत्र दिवस पर एसपी धमतरी ने किया ध्वजारोहण
पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को दी शुभकामनाएं, संविधान के मूल्यों पर चलने का दिया संदेश
उत्तम साहू
धमतरी | 26 जनवरी 2026 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री सूरज सिंह परिहार द्वारा कैम्प कार्यालय धमतरी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में गरिमामय वातावरण में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रगान का गायन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।
संविधान, अनुशासन और जनसेवा का दिया संदेश
ध्वजारोहण के पश्चात पुलिस अधीक्षक श्री परिहार ने जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में उन्होंने भारतीय संविधान के मूल्यों, कर्तव्यों एवं अनुशासन का पालन करते हुए आमजन की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया।
उन्होंने कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस बल द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए सभी को और अधिक निष्ठा, ईमानदारी एवं समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।
शहीद परिवारों से की आत्मीय मुलाकात
गणतंत्र दिवस समारोह के उपरांत पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने जिले के शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों से आत्मीय मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शहीद परिवारों की समस्याओं एवं आवश्यकताओं की जानकारी ली और संबंधित शाखा प्रभारियों को संवेदनशीलता के साथ त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
शहीदों का बलिदान सदैव प्रेरणास्रोत – एसपी
एसपी श्री परिहार ने कहा कि शहीद पुलिस कर्मियों का बलिदान पूरे पुलिस विभाग के लिए प्रेरणास्रोत है। शहीदों के परिवारों के सम्मान, सुरक्षा एवं सहयोग के लिए धमतरी पुलिस सदैव प्रतिबद्ध रहेगी।
ये अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री शैलेन्द्र पांडेय, सीएसपी श्री अभिषेक चतुर्वेदी, डीएसपी सुश्री मोनिका मरावी, डीएसपी सुश्री मीना साहू, वैज्ञानिक अधिकारी श्री अमित कुमार पटेल, रक्षित निरीक्षक श्री दीपक शर्मा, मुख्य लिपिक श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव, स्टेनो श्री अखिलेश शुक्ला सहित पुलिस कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


