धमतरी: भखारा रोड पर फिर पसरा मातम, ट्रक की टक्कर से पिता की मौत, बेटा घायल

0


🛑 धमतरी: भखारा रोड पर फिर पसरा मातम, ट्रक की टक्कर से पिता की मौत, बेटा घायल


उत्तम साहू 

धमतरी। जिले के भखारा रोड पर हादसों का खूनी सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार दोपहर एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक परिवार की खुशियाँ उजड़ गईं, जहाँ एक ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल है।


मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम गुजरा निवासी कल्लू राम साहू (62 वर्ष) अपने बेटे मोतीलाल साहू के साथ बाइक (क्रमांक CG 05 V 6739) पर सवार होकर लिमतरा परेवाडीह की ओर से मुख्य सड़क पर आ रहे थे। इसी दौरान जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहे ट्रक (क्रमांक CG 17 SS 9765) के चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक ट्रक के नीचे फंसकर दो टुकड़ों में बंट गई।



हादसे में कल्लू राम साहू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। एवं बेटे मोतीलाल साहू को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुँचाया गया है।

अर्जुनी पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है जिसकी तलाश जारी है।

सड़क सुरक्षा माह में उठते बड़े सवाल? 

हैरानी की बात यह है कि वर्तमान में 'सड़क सुरक्षा माह' चल रहा है, जिसके तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कुछ दिनों पहले ही कलेक्टर और एसपी ने खुद इस रोड का जायजा लिया था, फिर भी हादसे रुक नहीं रहे हैं।

स्थानीय लोगों का आक्रोश:

ग्रामीणों का कहना है कि धमतरी-भखारा-रायपुर मार्ग पर भारी वाहनों की रफ्तार और ओवरलोडिंग जानलेवा साबित हो रही है। कुरुद के पास टोल प्लाजा बनने के बाद से भारी वाहन टोल बचाने के चक्कर में इसी मार्ग का उपयोग कर रहे हैं, जिससे ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है। लोगों ने प्रशासन से जगह-जगह स्पीड ब्रेकर निर्माण की मांग की है।

सावधानी बरतें: सड़क पर चलते समय सुरक्षित दूरी बनाए रखें और यातायात नियमों का पालन करें।


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !