गणतंत्र दिवस को लेकर धमतरी पुलिस अलर्ट, जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान
उत्तम साहू
धमतरी, 25 जनवरी 2026। गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र जिले में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए धमतरी पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में जिलेभर में विशेष सतर्कता एवं सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में होटल, ढाबा, लॉज एवं बार की गहन जांच की गई। चेकिंग के दौरान ठहरने वाले व्यक्तियों का सत्यापन किया गया तथा होटल-लॉज के रजिस्टरों की जांच कर संचालकों को नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए।
वहीं, अलग-अलग राज्य एवं जिला सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में विशेष चेकिंग पॉइंट स्थापित किए गए हैं, जहां आवागमन करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की लगातार जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा वाहनों की तलाशी लेकर आवश्यक दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।
गणतंत्र दिवस समारोह स्थल पर भी पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। धमतरी पुलिस का यह सतर्कता अभियान गणतंत्र दिवस तक एवं समारोह के दौरान भी लगातार जारी रहेगा, ताकि आम नागरिक निर्भय होकर राष्ट्रीय पर्व मना सकें।
धमतरी पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें। जिले में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना धमतरी पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।


