नगरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ग्राम छिपली से अवैध महुआ शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार
उत्तम साहू
नगरी/ धमतरी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिलेभर में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना नगरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ग्राम छिपली में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बेचते हुए दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में कुल 16 लीटर कच्ची महुआ शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 2,400 रुपये है, जप्त की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम छिपली में दो अलग-अलग स्थानों पर दो व्यक्ति अपने-अपने घरों में अवैध कच्ची महुआ शराब की बिक्री कर रहे हैं। सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस टीम गठित कर दबिश दी गई, जहाँ दोनों आरोपियों को अवैध शराब बेचते हुए पकड़ा गया।
पहली कार्रवाई में आरोपी गुपेश नवरंग, पिता पवन नवरंग, उम्र 32 वर्ष, निवासी छिपली, थाना नगरी के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत लगभग 1,500 रुपये) जप्त की गई। आरोपी के विरुद्ध थाना नगरी में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
दूसरी कार्रवाई में आरोपी राधेलाल चतुर्वेदी, पिता बुधारू राम, उम्र 53 वर्ष, निवासी छिपली, थाना नगरी के पास से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत लगभग 900 रुपये) जप्त की गई। आरोपी के विरुद्ध भी धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
धमतरी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब, मादक पदार्थों एवं अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।


