विकासखंड नगरी में मनरेगा एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण, VB G RAM G योजना का किया गया प्रचार
उत्तम साहू
नगरी, धमतरी/ दिनांक 29 जनवरी 2026 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा विकासखंड नगरी अंतर्गत ग्राम पंचायत में संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत प्रगतिरत विभिन्न कार्यों का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान माता तालाब गहरीकरण, आजीविका डबरी तथा आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्यों की प्रगति का बारीकी से अवलोकन किया गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कार्यों की गुणवत्ता, तकनीकी मानकों एवं समय-सीमा के पालन पर विशेष जोर देते हुए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों का उद्देश्य ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ स्थायी परिसंपत्तियों का निर्माण करना है, जिससे ग्राम के समग्र विकास को गति मिले।
निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से संवाद करते हुए VB G RAM G योजना के उद्देश्य, लाभ एवं प्रचार-प्रसार के संबंध में जानकारी दी गई। अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को इस योजना से जुड़कर अधिकाधिक लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी (PO) नरेगा, तकनीकी सहायक, ग्राम सरपंच, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने सामूहिक रूप से ग्राम विकास कार्यों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
निरीक्षण कार्यक्रम से ग्रामीणों में उत्साह देखा गया और विकास कार्यों को लेकर सकारात्मक माहौल बना।

