ग्राम पंचायत सांकरा में समर्थ पंचायत पोर्टल का ऐतिहासिक शुभारंभ
ऑनलाइन टैक्स वसूली की दिशा में देश का पहला कदम
उत्तम साहू
धमतरी/ नगरी- डिजिटल इंडिया की परिकल्पना को ज़मीनी हकीकत में बदलते हुए छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सांकरा ने देशभर में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। समर्थ पंचायत पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट गेटवे द्वारा UPI से संपत्ति कर भुगतान कर देश की पहली ग्राम पंचायत बनने का गौरव सांकरा ने हासिल किया है।
इस ऐतिहासिक अवसर पर पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव श्री विवेक भारद्वाज ने ग्राम पंचायत सांकरा की सराहना करते हुए कहा,“अब मुंबई छत्तीसगढ़ से सीखेगा।”
उनका यह वक्तव्य ग्राम पंचायत द्वारा किए गए नवाचार की राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार्यता को दर्शाता है।
ग्राम पंचायत सांकरा के सभागार में आयोजित समर्थ पंचायत पोर्टल के भव्य शुभारंभ कार्यक्रम में ग्रामीणों को ऑनलाइन टैक्स भुगतान की प्रक्रिया, उसके लाभ, पारदर्शिता और समय की बचत के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अतिथियों ने इसे ग्रामीण स्वशासन की दिशा में एक मील का पत्थर बताया और डिजिटल माध्यम अपनाने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत सरकार के सचिव एवं छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की सचिव सुश्री निहारिका बारीक भी शामिल हुईं। उन्होंने इस पहल को देशभर की ग्राम पंचायतों के लिए प्रेरणास्रोत मॉडल बताया।
कार्यक्रम की सफलता में एनआईसी प्रमुख सुश्री सुनिता जैन सहित राज्य एवं जिला स्तर की तकनीकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
ग्राम पंचायत सांकरा द्वारा उठाया गया यह कदम ग्रामीणों को डिजिटल सेवाओं से जोड़ने, सुशासन को सशक्त करने और आत्मनिर्भर पंचायत की दिशा में एक मजबूत पहल है। समर्थ पंचायत पोर्टल के शुभारंभ के साथ यह स्पष्ट हो गया है कि यदि इच्छाशक्ति हो, तो गांव भी तकनीकी नवाचार में अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
प्रमुख सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग – सुश्री निहारिका बारीक
संचालक पंचायत, छत्तीसगढ़ – सुश्री प्रियंका महोबिया
कलेक्टर, धमतरी – श्री अबिनाश मिश्रा
सीईओ जिला पंचायत – श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर
अध्यक्ष जिला पंचायत – श्री अरुण सार्वा
उपसंचालक पंचायत – श्री नकुल वर्मा
सीईओ जनपद पंचायत – श्री रोहित बोरझा
सरपंच नगरी – श्री नागेंद्र बोरझा
पंचायत सचिव – श्री मदन सेन