कुत्तों से जान बचाने भागा हिरण, 25 फीट गहरे कुएं में गिरा वन विभाग ने इस तरह बचाई जान….

 कुत्तों से जान बचाने भागा हिरण, 25 फीट गहरे कुएं में गिरा....वन विभाग ने इस तरह बचाई जान



उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया 

रायपुर/छत्तीसगढ़ - पानी की तलाश में गांव में पहुंचा हिरण का बच्चा, इस दौरान गांव के आवारा कुत्तों ने उसे दौड़ाया तो भागते-भागते 25 फीट गहरे कुएं में जा गिरा। सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसे घंटों की मशक्कत के बाद कुएं से बाहर निकाला और फिर जंगल में छोड़ दिया गया है। मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा वन मंडल के अंतर्गत कुदमुरा रेंज का है। मिली जानकारी के अनुसार, काेरबा वन मंडल के चिर्रा क्षेत्र के एलोन गांव में सुबह करीब 5 बजे एक हिरण का बच्चा पहुंच गया। इस दौरान गांव के कुत्तों की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने हिरण के बच्चे को दौड़ा लिया। कुत्तों से बचने के लिए हिरण का बच्चा भागा और कुएं में जा गिरा। इस दौरान स्थानीय ग्रामीण कुत्तों की आवाज सुनकर बाहर निकले। उन्होंने कुएं को घेरे कुत्तों को देखा तो उन्हें भगाया। झांककर देखा तो अंदर हिरण था। इसके बाद उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी। इस पर टीम पहुंची और हिरण के बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। घंटों की मशक्कत के बाद उसे निकालने में सफल हुए। इसके बाद जंगल में छोड़ दिया गया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !