प्रचार के आखरी चरण में सोनिया गांधी ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना

 


प्रचार के आखरी चरण में सोनिया गांधी ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना 



उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया 

रायपुर/ कर्नाटक चुनाव प्रचार अपने आखिरी चरण पर है. ऐसे में हर पार्टी ने पूरा जोर लगा दिया है. गलियों में चुनावी शोर की गूंज है. इस कड़ी में शनिवार को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी हुबली में प्रचार करने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा और लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की. सोनिया गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि इतनी दूर से आने के लिए मैं आप सभी का धन्यवाद करती हूं. मुझे विश्वास है कि बदलाव होगा और यह बहुत जल्द होगा. प्रदेश के सभी लोगों ने कड़ी मेहनत कर कई क्षेत्रों में सफलता हासिल की है. कर्नाटक के लोगों ने हम सभी को बहुत गौरवान्वित किया है. यह भी गर्व की बात है कि मल्लिकार्जुन खडग़े कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चिक्कमंगलुरु के लोगों ने इंदिरा गांधी जी का समर्थन किया. जब मैंने पहली बार चुनाव लड़ा तो बेल्लारी के लोगों ने मेरा समर्थन किया. नफरत फैलाने वाली ये सरकार, हमें इनसे लडऩा है. हजारों लोगों ने राहुल गांधी का समर्थन किया और वे उनके साथ चल पड़े. भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी डर गई है. डकैती बीजेपी का काम है. 2019 में आपने उन्हें सरकार नहीं बनाने दी लेकिन उन्होंने डकैती की और सरकार बनाई. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे आपके सवालों का जवाब नहीं देते. उन्हें संसद की भी परवाह नहीं है. उन्हें लगता है कि सब कुछ उनकी जेब में है. क्या सरकार ऐसे चलती है? उन्होंने खुलेआम सबको धमकाया. उन्होंने धमकी दी कि अगर वे कर्नाटक चुनाव नहीं जीते तो मोदी जी का आशीर्वाद नहीं मिलेगा. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि कर्नाटक के लोगों को इतना हल्के में न लें. कर्नाटक के लोग डरने वाले नहीं हैं.


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !