सड़क दुर्घटना...दूल्हा और दुल्हन की एक साथ मौत परिवार में पसरा मातम
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया
रायपुर/ बिहार के नालंदा जिले में शादी के चंद घंटे बाद ही दूल्हा-दुल्हन की एक साथ दर्दनाक मौत हो गई. एक पल में दो परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं. जिस कार में दूल्हा अपनी दुल्हन को विदा कराकर ले जा रहा था उसे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी. कार सड़क से नीचे उतर गई. दूल्हा और दुल्हन की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में दूल्हे का बहनोई गंभीर घायल हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रैक्टर सहित फरार हुए चालक तलाश शुरू कर दी है. घटना बिहार के नालंदा जिले के गांव की है.
घटना नालंदा के गिरियक थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव के पास की है. शुक्रवार को गिरियक के सतौआ गांव के रहने वाले कारू चौधरी की बेटी पुष्पा कुमारी (20 साल) की शादी नवादा के महराना गांव के रहने वाले श्याम कुमार (27 साल) के साथ हुई थी. शनिवार दोपहर को पुष्पा को विदा किया गया था. इनोवा कार में श्याम अपनी दुल्हन पुष्पा और बहनोई के साथ अपने गांव महाराना के लिए निकला था. दोपहर करीब 3-4 बजे के बीच उनकी गाड़ी पुरैनी गांव के पास पहुंची ही थी कि तभी रेत से भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. इसके कारण कार सड़क से नीचे उतर गई. श्याम और पुष्पा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. श्याम का बहनोई और कार का ड्राइवर इस बुरी तरह से घायल हो गए.