यातायात नियमों के उल्लंघन पर 68 ड्राइवरों का लाइसेंस निरस्त
उत्तम साहू
धमतरी 30 जून 2023/जिले के वाहन चालकों द्वारा किए जा रहे यातायात नियमों के उल्लंघन के विरूद्ध परिवहन विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 19 एवं केन्द्रीय मोटरयान नियम 1989 की नियम 21 के तहत कार्यवाही करते हुए एक जनवरी से 27 जून तक कुल 68 वाहन चालकों का लायसेंस निलंबन किया गया है।