सांकरा में नव प्रवेशी बच्चों को साइकिल वितरण कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव
उत्तम साहू नगरी
नगरी/ सांकरा- शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सांकरा में शासन के निर्देशानुसार शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में नव प्रवेशी बच्चों को मिठाई खिला कर एवं तिलक लगा कर प्रवेश दिया गया। इसके साथ समस्त 9 वीं एवं 10 वीं क्लास के बच्चों को शासन के योजना अनुरूप निःशुल्क पुस्तक वितरण किया गया, कक्षा 9 वीं क्लास में नव प्रवेषित 69 बालिकाओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत निःशुल्क सायकल वितरण किया गया। शासन के योजना अंतर्गत समस्त दर्ज विद्यार्थियों का जाति प्रमाणपत्र का भी वितरण किया गया, ज्ञात हो कि अब इस संस्थान में जाति प्रमाणपत्र जारी करना निरंक है, इस अवसर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री रमेश साहू, आदर्श ग्राम पंचायत सांकरा के सरपंच श्रीमती शशि ध्रुव , उपसरपंच श्री पारस साहू ,सांसद प्रतिनिधि गिरवर भण्डारी , जनपद सदस्य श्रीमती सुलोचना साहू समस्त सदस्य डिकेश्वर सिन्हा ,हुलास साहू ,प्राचार्य अनिभा अग्रवाल, सहित समस्त स्टाफ एवं पालक गण उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन आर एस साहू एवं आभार आर डी प्रजापति के द्वारा किया गया ।