सुरेन्द्र राज ध्रुव एवं नशुरुद्दीन शेख ने सहयोगियों का जताया आभार
Author -
dabang chhattisgarhia
June 18, 2023
सुरेन्द्र राज ध्रुव एवं नशुरुद्दीन शेख ने सहयोगियों का जताया आभार
शहीद निर्मल सिंह की याद में फ्लड लाइट में क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आयोजन
उत्तम साहू
धमतरी/ दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज - नगरी विकासखण्ड
अंतर्गत राजीव ग्राम दुगली के शहीद निर्मल सिंह नेताम खेल ग्राउंड में, छत्तीसगढ़ के ग्रामीण खेल प्रतिभा को निखारने एवं अवसर प्रदान करने,शहीद निर्मल सिंह नेताम की स्मृति में डायमंड क्रिकेट क्लब दुगली के सदस्यों ने आठ दिवसीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया।
प्रतियोगिताओं में सिहावा विधानसभा के विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने बढ़ चढ़कर सहयोग प्रदान किया,क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी बराबर की साझेदारी कर अपनी भूमिका निभाई, साथ ही सरकारी अधिकारी,कर्मचारियों ने भी अहम साथ निभाया,
ग्राम के ब्यवसायिक सदस्यों ने,ग्राम पंचायत दुगली कौव्हाबाहरा कोलियारी के ग्रामीणों ने आयोजक परिवार का हौसला बढ़ाते हुए तन मन और धन से सहयोग प्रदान किया।जिनके लिए आयोजक परिवार के मार्गदर्शक सुरेन्द्र राज ध्रुव एवं आयोजक परिवार के अध्यक्ष नशुरूद्दीन शेख ने उन समस्त सहयोगियों का आभार जताया है।