जनपद अध्यक्ष ने किया स्कूल निर्माण का भूमि पूजन...कोंगेरा में बनेगा 24 लाख का अतिरिक्त कक्ष

 जनपद अध्यक्ष ने किया स्कूल निर्माण का भूमि पूजन...कोंगेरा में बनेगा 24 लाख का अतिरिक्त कक्ष 


उत्तम साहू 

नगरी- धमतरी-जिले के नगरी विकास खंड के ग्राम पंचायत कोंगेरा में प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण का भूमि पूजन जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम के मुख्य आतिथ्य में,एवं जनपद उपाध्यक्ष हुमित लिमजा, सरपंच कोंगेरा मीना नेताम एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति में किया गया। 

स्कूल शिक्षा मद के अंतर्गत ग्राम कोंगेरा के प्राथमिक शाला परिसर में 24 लाख रुपए की लागत से एक अतिरिक्त कक्ष का निर्माण होगा। इसके पूर्व शाला विकास समिति व ग्रामीणों के सहयोग से पुराने जर्जर भवन को डिस्मेंटल किया गया। 

जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने शाला विकास समिति और ग्रामवासियों को समय समय पर भवन निर्माण की गुणवत्ता देखते रहने का निवेदन किया। उन्होंने ग्राम विकास में सभी की सहभागिता को आवश्यक बताया। ग्रामवासियों को जनपद उपाध्यक्ष हुमित लिमजा ने भी संबोधित किया। ग्रामीणों ने जनपद अध्यक्ष से सामुदायिक भवन निर्माण कराने हेतु आवेदन सौंपा। 

इस दौरान मुनईकेरा के सरपंच महेन्द्र नेताम ने भी ग्रामवासियों को पेसा अधिनियम के तहत ग्राम सभा के माध्यम से गांव के सभी निर्णय लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर नकुल यादव,अशोक नेताम,आसकरन नेताम,शिवलाल नेताम,अमृत यादवसुरेश मरकाम,कचरु सलाम,विनोद नेताम,देवकुमार् यादव,संजय मरकाम,पंचम सलाम,सहनूराम मरकाम, उपसरपंच सुरेश नेताम एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !