छत्तीसगढ़ की एक ऐसी शिक्षिका जो रोज दो नदी पार कर जाती है बच्चों को पढ़ाने
रायपुर/बलरामपुर- जिले में एक ऐसी महिला टीचर है जो प्रतिदिन जोखिम उठाकर दो नदियों को पार कर बच्चों का भविष्य गढ़ने के खातिर उन्हें पढ़ाने प्राथमिक स्कूल जाती है। महिला टीचर की बच्चों के प्रति भविष्य की चिंता और उनकी निष्ठा की हर कोई तारीफ करते नहीं थक रहा है
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर में एक महिला शिक्षक प्रतिदिन नदी पार करके बच्चों को पढ़ाने धौरपुर के प्राथमिक स्कूल जाती हैं। कर्मिला टोप्पो ने बताया, ‘यहां मेरे रास्ते में 2 नदी पड़ती हैं जिन्हें पार करके मैं आती हूं। इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है। बच्चों के भविष्य के लिए मैं प्रतिदिन आती हूं।”
बलरामपुर के कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने कहा निश्चित तौर पर ये शिक्षिका अपना काम बहुत निष्ठा से कर रही हैं। मैं बाकी शिक्षकों से भी ऐसे काम की अपेक्षा रखूंगा। अन्य शिक्षक भी अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहें और समय से स्कूल पहुंचे