नाबालिग से बलात्कार के बाद हत्या,आरोपी को मिली फांसी की सजा

0

 

नाबालिग से बलात्कार के बाद हत्या,आरोपी को मिली फांसी की सजा



मथुरा- विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट रामकिशोर यादव ने मंगलवार को बालिका से रेप और हत्या के मामले में दोषी को फांसी की सजा सुनाई. उस पर 1.30 लाख रुपए का जुर्माना भी किया गया है. यह घटना 31 अगस्त 2020 की है. जमुनापार थाना क्षेत्र में एक ही परिवार की नौ वर्षीय दो बेटियां रात में आठ बजे दुकान पर सामान खरीदने गई थीं. काफी देर तक वापस न लौटने पर स्वजन ने खोजबीन शुरू की. रात 11 बजे एक बालिका घर आ गई, लेकिन दूसरी बालिका का पता नहीं चला. अगले दिन उसका शव मावली गांव के जंगलों में बरामद हुआ।

उसकी दुष्कर्म करने के बाद गला घोंटकर हत्या की गई थी. शक के आधार पर गांव के बनवारी से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि बालिका को वह बहला-फुसलाकर ले गया था और दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी. इस मामले में बनवारी की बहन नीलम के खि‍लाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. बनवारी बच्चियों को पहले नीलम के घर ले गया था, लेकिन उसने घर से भगा दिया था. न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि जब तक बनवारी की मृत्यु न हो जाए, तब तक उसे फंदे पर लटकाया जाए।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !