मैस्कॉट कार्टून कैरेक्टर,लोगो,स्लोगन और जिंगल प्रतियोगिताओं के लिए प्रविष्टि 12 अगस्त तक आमंत्रित
विजेता प्रतिभागियों को मिलेगा नगद पुरस्कार
उत्तम साहू
धमतरी 05 अगस्त 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। मुख्य कार्यपालन अधिकार और स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव ने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके लिए आगामी 12 अगस्त के पहले प्रविष्टियां आमंत्रित की गईं हैं। प्रतियोगिताओं में मैस्कॉट कार्टून कैरेक्टर, लोगो, स्लोगन, जिंगल इत्यादि शामिल हैं। प्रतियोगिताएं निर्वाचन से संबंधित होंगी तथा राजनीतिक दलों, चिन्हों, रंगों व किसी भी प्रकार के राजनीतिक विषयों का समावेश पूरी तरह वर्जित होगा। ’चुनई-चिरई’ निर्वाचन आयोग के मैस्कॉट का उपयोग कहीं न कहीं किए जाने पर प्र्र्राथमिकता दी जाएगी। चुनई-चिरई के फोटो धमतरी स्वीप, फेसबुक पेज, धमतरी स्वीप ट्वीटर अथवा धमतरी स्वीप इंस्टाग्राम से लिया जा सकता है। श्रीमती यादव ने यह भी बताया कि ’जिला धमतरी वोट सर्वोपरी’ का टाइटल मैस्कॉट कार्टून कैरेक्टर में समावेश किया जा सकता है। प्रतियोगिताओं में निर्धारित मानकों के तहत प्रतिभागी भाग ले सकते है।
नियम एवं शर्ते
1. कोई भी व्यक्ति संस्था जो छत्तीसगढ़ का निवासी हो। 2. एक प्रतिभागी सभी धीम में भाग ले सकते हैं। 3. एक प्रतिभागी किसी एक थीम में एक से अधिक एन्ट्री भेज सकते है। उक्त प्रतियोगिता की प्रतिभागी द्वारा अपने स्वयं के व्यय से अपने स्थान से ही पूर्ण किया जाना होगा और पूर्ण उपरांत ई-मेल के माध्यम से जिला निर्वाचन कार्यालय धमतरी को 12 अगस्त 2023 के पूर्व भेजना होगा। 5. उक्त प्रतियोगिता में सभी आयु वर्गों के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। प्राप्त सभी एन्ट्री का उपयोग जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा आवश्यकता अनुसार निर्वाचन के प्रचार-प्रसार में किया जा सकता है इसके लिए प्रतिभागी से किसी भी प्रकार की पृथक से अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी। 7. सभी एन्ट्री दिनांक 12 अगस्त दिन शनिवार को शाम 5 बजे तक अनिवार्यतः ई-मेल आई०डी० sveep.dhamtari@gmail.com अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय धमतरी के सोशल मीडिया एकाउण्ट फेसबुक आई०डी० @धमतरीsveep, इंस्टाग्राम आई०डी०- @dhamtari_sveep एवं ट्वीटर आई०डी० @DhamtariSveep के माध्यम से PM/DM (मेसेज के रूप में भी प्रेषित किया जा सकता है। शाम 05 बजे के बाद प्राप्त एंट्री पर विचार नहीं किया जायेगा। प्रतिभागियों को अपनी एन्ट्री के साथ नाम, अध्ययनरत महाविद्यालय/ विद्यालय का नाम, पिता का नाम, पता, संस्था का नाम, उम्र, मोबाइल नंबर, ई मेल आईडी देना होगा। उक्त प्रतियोगिता में प्रत्येक विधाओं में प्रथम पुरस्कार 3000 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 2000 रूपये और तृतीय पुरस्कार 1000 रूपये एवं सीईओ जिला पंचायत सह स्वीप नोडल अधिकारी की ओर से प्रमाण-पत्र प्रदाय किया जावेगा।, जिला निर्वाचन कार्यालय धमतरी का निर्णय सर्वथा सर्व मान्य होगा एवं निर्णय के संबंध किसी भी प्रकार का दावा आपत्ति विचार योग्य नहीं होगा।